जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. राजस्थान के झालावाड़ नगर परिषद में तैनात क्लर्क श्याम कुमार गुर्जर ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों के पाँव के नीचे की ज़मीन खिसका दी. इस क्लर्क को लेकर लोगों को यह जानकारी थी कि इसका रहन-सहन इसको मिलने वाले वेतन से बहुत बेहतर है, लेकिन कोई यह नहीं जानता था कि उसके पास इतना है कि जांच करने वाला भी चक्कर में पड़ जायेगा.

क्लर्क श्याम कुमार के कनक रेजीडेंसी स्थित आवास पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने छापा मारा तो उसके घर से एक किलो 646 ग्राम सोना, दो किलो 479 ग्राम चांदी और 13 लाख 15 हज़ार 600 रुपये की नगदी बरामद हुई. इतनी बरामदगी के बाद अधिकारी हक्के बक्के रह गए. इसके बाद बारीकी से जांच पड़ताल शुरू हुई तो उसके घर से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत के तीन मकानों के कागज़ात मिले. 78 लाख रुपये कीमत की 39 बीघा खेती की ज़मीन के कागज़ मिले.

क्लर्क श्याम कुमार के आवास पर पड़े छापे में जो नगदी, जेवरात और संपत्तियां बरामद हुई हैं उनकी कीमत उसकी आय से 750 गुना ज्यादा हैं. इस क्लर्क ने अपनी नौकरी में कुल दो करोड़ 33 लाख 99 हज़ार रुपये सरकार से हासिल किये हैं. जांच टीम ने क्लर्क के आवास से बरामद सम्पत्ति और कागज़ात जब्त कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें : मिल गया कोरोना से जंग का हथियार
यह भी पढ़ें : ISIS का सबसे बड़ा टार्गेट पाकिस्तान है क्योंकि…
यह भी पढ़ें : एसडीएम साहब के चेक ने मिठाई वाले के उड़ा दिए होश
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					