
न्यूज़ डेस्क।
उग्रवादियों ने अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में एक हमले को अंजाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उग्रवादियों के इस हमले में NNP के विधायक तिरोंग अबो और 10 अन्य लोगों की मौत हो गई है।

हमले में अबो के परिवार वालों के साथ सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं। बता दें, अबो अरुणाचल प्रदेश की खोंसा-पश्चिम सीट से विधायक थे। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल जुटी हुई है।
हमले के पीछे संदिग्ध NSCN (नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड) आतंकवादियों के होने की सूचना मिल रही है। नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड एक नागा विद्रोही समूह है।
मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने हमले की निंदा करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘एनपीपी श्री तिरंग अबोह और उनके परिवार और उनके सुरक्षा कर्मियों पर हुए क्रूर हमले की कड़ी निंदा करता है’।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
