जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है. राज्य सरकार द्वारा मंगलवार रात जारी नोटिस में अब फिर से छह आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस तबादले के बाद राज्य के चार मंडलों के कमिश्नर बदले गए हैं.

उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात जारी नोटिस के बाद छह आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. तबादलो के बाद गौरव दयाल को अयोध्या मंडल का कमिश्नर बनाया गया है. इससे पहले उनके पास अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर पद की जिम्मेदारी थी. जबकि नवदीप रिणवा को अलीगढ़ मंडल का कमिश्नर बनाया गया है, पहले उनके पास अयोध्या मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी थी.
इन दो जिलों के कमिश्नर भी बदले
शासन द्वारा जारी नोटिस में योगेश्वर राम मिश्रा को बस्ती मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले वे विंध्याचल मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसके अलावा मुथुकुमारस्वामी को विंध्याचल मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है. इससे पहले उनके पास यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन प्रबंध निदेशक का पद था.
ये भी पढ़ें-अखिलेश-शिवपाल की एक तस्वीर ने मैनपुरी उपचुनाव में बढ़ाई हलचल, देखें
इसके बाद आईएएस अफसर जगदीश को यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. उनके पास पहले यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन में ही अपर प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी थी. जबकि अखंड प्रताप सिंह को यूपी शासन के गृह विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले वे कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. सोमवार को भी तबादले किए गए.
ये भी पढ़ें-Video : ये तस्वीर ही काफी है BJP के होश उड़ाने के लिए …
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
