Tuesday - 16 December 2025 - 11:12 PM

पांचवीं राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप : UP के खिलाड़ी परचम लहराने को तैयार

  • केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित समारोह में यूपी टीम को दी गई विदाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की फिन स्विमिंग टीम फिर एक बार राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने के लिए तैयार है। पांचवीं राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप-2025 में हिस्सा लेने के लिए यूपी की 27 सदस्यीय (20 पुरुष, 7 महिला) टीम मंगलवार रात मंगलौर (कर्नाटक) के लिए रवाना होगी। पिछली चार चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इस बार भी प्रदेश का नाम रोशन करने के इरादे से उतरेगी।
टीम की रवानगी से पूर्व मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान टीम में चयनित खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गई।
उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स व फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने टीम में चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पांचवीं राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप-2025 मंगलौर (कर्नाटक) के इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल में 19 से 22 दिसंबर, 2025 तक होगी।
उन्होंने आगे कहा कि यूपी टीम में चयनित यूपी के खिलाड़ी लखनऊ, वाराणसी, आगरा, सैफई व गोरखपुर से है। उन्होंने ये भी बताया कि पिछले चार संस्करणों में यूपी के खिलाड़ियों ने कुल 42 पदक अपने नाम किए हैं।
इस दौरान उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय (मुख्य संरक्षक उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स व फिन स्वीमिंग एसोसिएशन) ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि पिछली बार आपने जो प्रदर्शन किया, वह प्रेरणादायक था। इस बार भी आपकी मेहनत और तैयारी देखकर मुझे पूरा भरोसा है कि टीम प्रदेश का परचम लहराएगी और पदकों की झड़ी लगाएगी।

इसी के साथ उत्तर प्रदेश टीम को उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स व फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्टस एवं फिन स्विमिंग एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष रचना सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी विनय बोस, सतीश यादव, बैडमिंटन कोच देवेंद्र कौशल, खेल प्रमोटर असित सिंह, जगत नारायण सिंह. अतुल त्रिपाठी, सुशील कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी रामदेव यादव, संजय सिंह, प्रतीक सिंह, हरीश गुप्ता, कुवर धनंजय सिंह, कुंवर भानू प्रताप सिंह, खेल प्रमोटर डा. सुधा बाजपेयी व अन्य मौजूद थे। उत्तर प्रदेश टीम मंगलवार रात मंगलम एक्सप्रेस से रवाना होगी।

उत्तर प्रदेश की चयनित फिन स्वीमिंग टीम इस प्रकार हैं:-

पुरुषः धीरेन्द्र यादव, मार्कंडेय यादव, अक्षत साईं गुप्ता, आरव सोनकर, अंश प्रताप सिंह, संजय गुप्ता, आदित्य शुक्ला, आदर्श गुप्ता, आयुष चौहान, अभिषेक चौहान, अविनाश निषाद, राज यादव, आदित्य सैनी, विराट चौहान, आरव यादव, सत्यम सैनी, अमर अवस्थी, हिमांशु साहनी, रामकृष्णा एवं अभिषेक कुमार। कोच : प्रवीण कुमार राय, मैनेजर : अभिषेक कुमार पाण्डेय।
महिला : आर्तिका श्रीवास्तव, वंदना साहनी, गायत्री, रूद्राक्षी राठौर, कुमकुम गुप्ता, प्रशस्ति राठौर, श्वेता साहनी। कोच : प्रवीण कुमार राय, मैनेजर : श्रीमती सुनैना सोनकर।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com