जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। 500 रुपए को लेकर नया अपडेट सामने आया है। 2000 रुपए का नोट बंद होने से देश में 500 रुपए के नोटों का सर्कुलेशन और ज्यादा तेजी से बढ़ गया इसलिए आरबीआई को चिंता है कि कहीं इससे नकली नोटों को खेल स्टार्ट न हो जाए। पहला ये कि नोटों की डिमांड बढ़ने से सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए छपाई में बढ़ोतरी करनी होगी ।
साथ ही नकली करेंसी पकड़ने के लिए असली-नकली का फर्क करना भी जरूरी हो जाएगा। RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) के 2000 रुपए के नोट को लेकर आए अपडेट के बाद 500 रुपए के नोट की छपाई बढ़ा दी गई है। 500 रुपये के नोट को लेकर एक फर्जी मेसेज सोशल मीडिया पर वायरल है। इस मेसेज की सच्चाई PIB ने बताई है।
दरअसल हाल ही में RBI गवर्नर के सिग्नेचर को लेकर एक मेसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले पर PIB फैक्ट चेकर कर पूरी सचाई बताई है। अगर आपने भी कहीं 500 रुपये के नोट को लेकर नोट न लेने की बात सुनी या पढ़ी है तो अलर्ट हो जाइये। क्योंकि PIB फैक्ट चेक में ये बात पूरी तरह से फर्जी बताई गई है। ऐसे में आपको इस मेसेज पर ध्यान देने से बचना चाहिए।
फर्जी मेसेज भी सोशल मीडिया पर 500 रुपये के नोटों को लेकर वायरल हो रहे हैं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मेसेज में बताया गया है कि 500 रुपये का वो नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास है। इस मैसेज के वायरल होने से लोगों के बीच भ्रम के हालात पैदा हो गए हैं. PIB Fact Check ने इस मेसेज की जांच की।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मेसेज में कहा गया कि 500 रुपये का वो नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास है। इस मैसेज के वायरल होने से लोगों के बीच भ्रम के हालात पैदा हो गए हैं। PIB Fact Check ने इस मेसेज की जांच की।

PIB फैक्ट चेक ने इस मेसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है. RBI और PIB ने साफ कहा है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दोनों तरह के नोट मान्य है. PIB ने लोगों से अपील की है कि लोग ऐसी बातों पर बिलकुल भी ध्यान न दें और कन्फ्यूज न हों।
इससे पहले देवास बैंक नोट प्रेस (BNP) ने अपने कर्मचारियों को आदेश दिया है कि 500-500 रुपए के नोट की रोजाना प्रोडक्शन लिमिट को बढ़ाया जाए। इसके लिए 22 मिलियन नोट (2.20 करोड़ नोट) रोजाना छापे जाएंगे। इसके लिए कर्मचारियों को रोजाना 22 घंटे काम करना होगा। कर्मचारी 11-11 घंटे की दो शिफ्टों में काम करेंगे. अभी तक देवास प्रेस में 9-9 घंटे की शिफ्ट होती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
