न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के नेतृत्व में लगी टीम ने हिन्दू नेता रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में फरार आरोपित अपराधियों की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस की जांच में मिली सीसीटीवी फुटेज में दो अपराधियों के होने की जानकारी मिली है।
कमिश्नरी कार्यालय की ओर से सीयूजी नम्बर 9454400137 भी जारी किया गया है, जिस पर हत्या से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी दी जा सके।
ये भी पढ़े: पिता ने की सौतेली मां के साथ मिलकर नाबालिग बेटी की हत्या

ये भी पढ़े: रंजीत बच्चन की मौत का नहीं मिला सुराग, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
जानकारी देने वाले का नाम पता पूरी तरह से सुरक्षित रखा जायेगा। सुबह घटना के तुरंत बाद ही संयुक्त पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने एक बयान में कहा है कि हिन्दू नेता रणजीत और उनके परिचीत आदित्य को सुबह मार्निंग वॉक के समय एक अपराधी ने पीछे से पिस्टल लगायी और उनके मोबाइल छीना।
इस झगड़े में अपराधी ने गोली चलायी, जिससे हिन्दू नेता की मौत हो गयी थी। लगभग 11 घंटे बीतते हुए लखनऊ पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में दो लोग जाते हुए देखे जा रहे हैं।
ये दोनों शॉल में है और इसमें एक का चेहरा साफ दिख रहा है। फुटेज मिलने के बाद ही पुलिस ने जनता से उनकी पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी में मदद करने की अपील की है।
ये भी पढ़े: Modi सरकार के फैसले से क्यों नाराज है RSS का ये संगठन
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
