इस साइकिलिंग इवेंट में लगभग 50 साइकिलिस्ट शामिल हुए थे। इन्होंने सुबह जनेश्वर मिश्र शुरूआत करते हुए सात किमी. की दूरी तय की और यहां से साइकिलिस्ट सीएमएस गोमतीनगर और 1090 चौराहे पर होते हुए गोखले मार्ग स्थित पीसीए आफिस पहुंचे जहां झंडारोहण किया गया ।
![]()
एसोसिएशन के महासचिव आनंद किशोर पाण्डेय के अनुसार इस आयोजन का मकसद सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने की एक कोशिश है। हमारा मकसद लोगों को फिटनेस, कार्बन उत्सर्जन पर रोक और पर्यावरण सरंक्षण के लिए साइकिलिंग अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने बोला कि साइकिलिंग आजकल के भागदौड़ के समय में हेल्थ बनाए रखने का सर्वोत्तम साधन है और लोगों को इसे अपनाना चाहिए।
दूसरी ओर शार्ट साइकिलिंग के समापन के साथ ही पैडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन के गोखले मार्ग मुख्यालय की भी शुरूआत हुई।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर पारितोष शाह (संस्थापक, पीसीए) व कर्नल अरूण सूर्यवंशी ने झंडारोहण करते हुए ये सीख दी कि साइकिलिंग अपनाए, सेहत बनाए।
![]()
इस अवसर पर एसजीपीजीआई से प्रोफेसर सुदीप कुमार, पीसीए अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, महासचिव आनंद किशोर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अरूण मौर्या और पीसीए की महिला विंग की समन्वयक पुष्पा वर्मा के साथ कई पीसीए सदस्य जैसे-रीता मौर्य, रेणु राठौर, धराचार्य आहूजा, वैभव रस्तोगी, व्यास यशेश, अर्श अरोरा, डॉ.प्रदीप मिश्रा, डॉ.तिवारी, डॉ.इमरान खान, मनोज सिंह और लखनऊ साइकिलिंग क्लब द्वारा आयोजित 42 किमी साइकिल रेस में स्वर्ण पदक विजेता जय तिवारी भी मौजूद थे। जय ने यह रेस एक घंटा और 23 मिनट में 30 किमी. प्रतिघंटे की स्पीड से पूरी की थी। इस अवसर पर पैडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन की मेम्बरशिप ड्राइव का भी शुभारंभ हुआ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
