Wednesday - 21 May 2025 - 2:01 PM

गाजीपुर में कुआं पूजन के दौरान करंट से 4 लोगों की दर्दनाक मौत

जुबिली न्यूज डेस्क 

गाजीपुर । जिले में एक हृदयविदारक हादसा उस वक्त हुआ जब कुआं पूजन की तैयारी के दौरान मंडप का बांस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। करंट की चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान छोटेलाल यादव, कल्लू, गोरख यादव और अमन यादव के रूप में हुई है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, गांव में कुआं पूजन समारोह की तैयारी चल रही थी। मंडप सजाने के लिए बांस लगाया जा रहा था, तभी एक लंबा बांस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया। बांस में करंट आते ही वहां मौजूद चारों लोग उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया

प्रशासन मौके पर पहुंचा

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा और सरकारी मदद दी जाए।

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में 1.93 लाख शिक्षकों की भर्ती, मार्च 2026 तक पूरी होगी प्रक्रिया

बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

इस दर्दनाक घटना के बाद बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस हाईटेंशन लाइन को पहले भी हटवाने की मांग की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com