जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होता। कुछ लोग तो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसा ही वीडियो लेकर जिसे देखकर हर कोई काफी दुखी हो गया है। दरअसल एक बैडमिंटन खेल रहे शख्स की अचानक से मौत हो गई। पूरा मामला हैदराबाद के सकंदराबाद स्थित लालपेट का बताया जा रहा है।
उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। उसकी मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। स्थानीय मीडिया की माने तो 38 साल का श्याम यादव बैडमिंटन कोर्ट पर पड़ा हुआ नजर आ रहा है।
स्थानीय मीडिया की माने तो उनके परिवार का कहना है कि वो ऑफिस से आने के बा रोज बैडमिंटन जाता है लेकिन मंगलवार को बैडमिंटन खेलते वक्त उसकी मौत हो गई। ये घटना मंगलवार शाम की बतायी जा रही है।
स्थानीय मीडिया की माने तो मंगवालर करीब साढ़े सात बजे बैंडमिंटन खेल रहे श्याम को हार्ट अटैक आया था और फिर कोर्ट पर अचेत हो गया था।
आनन-फानन में उसके अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और वो मौत की नींद सो चुका था। इतना ही डॉक्टरों ने उसको देखा तो श्याम को मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर से उनका परिवार सदमे है और उसके साथ खेलने वाले खिलाड़ी भी हैरान है क्योंकि श्याम काफी फिट खिलाड़ी था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
