जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: नाग अश्विन के निर्देशन में बनी साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। फिल्म की कहानी, विजुअल्स और स्टारकास्ट की खूब चर्चा रही। लेकिन अब इसके सीक्वल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने दीपिका पादुकोण के फैन्स को निराश कर दिया है।
मेकर्स का आधिकारिक ऐलान
प्रोडक्शन हाउस Vyjayanthi Films ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह घोषणा की कि दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2898 एडी’ के दूसरे भाग का हिस्सा नहीं होंगी। मेकर्स ने बयान में लिखा कि—”हमारी पूरी कोशिशों के बावजूद दीपिका के साथ पार्टनरशिप संभव नहीं हो पाई। इस तरह की फिल्म को जिस स्तर का कमिटमेंट चाहिए, उसमें कमी रह गई।”साथ ही प्रोडक्शन हाउस ने दीपिका के करियर के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
कमिटमेंट इशू की वजह
बयान में ‘कमिटमेंट’ शब्द पर खास जोर दिया गया। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, दीपिका का शेड्यूल बेहद व्यस्त है। मां बनने के बाद वह परिवार और प्रोफेशन के बीच संतुलन बना रही हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘स्पिरिट’ भी छोड़ दी थी। उन्होंने खुद भी इंटरव्यू में कहा था कि बेटी से दूर रहकर लंबे शेड्यूल करना उनके लिए मुश्किल है।
पहली फिल्म में दीपिका की अहम भूमिका
‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका ने SUM-80 (सुमति) का किरदार निभाया था, जो एक लैब सब्जेक्ट थी और गर्भवती थी। उसी के बच्चे को भविष्य में कल्कि अवतार के रूप में दिखाया जाना था। इस रोल को फिल्म की कहानी का सेंट्रल कैरेक्टर माना जाता है।
ये भी पढ़ें-राज कुंद्रा के बाद अब एकता कपूर, बिपाशा बसु और नेहा धूपिया पर भी गिरेगी गाज
सीक्वल में कौन लेगा दीपिका की जगह?
फिलहाल मेकर्स ने यह नहीं बताया है कि सीक्वल में दीपिका की जगह कौन सी एक्ट्रेस नज़र आएंगी। लेकिन चूंकि उनका किरदार कहानी का आधार है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि नई अदाकारा कौन बनती है और किस तरह से आगे कहानी को दिखाया जाता है।