जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा देने वाली खबर सामने आई है। जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के राज्य में घुसपैठ करने की आशंका पर गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक ये तीनों आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं। इनकी पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के तौर पर हुई है। इनमें हसनैन अली (रावलपिंडी निवासी), आदिल हुसैन (उमरकोट निवासी) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर निवासी) शामिल हैं।
पुलिस मुख्यालय ने तीनों आतंकियों की तस्वीरें सार्वजनिक करते हुए सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों को सतर्क कर दिया है। उनके पासपोर्ट और अन्य अहम डिटेल भी संबंधित एजेंसियों के साथ साझा की गई है।
बिहार पुलिस सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से आतंकी गतिविधियों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि ये आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं।
फिलहाल सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग तेज कर दी गई है और खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड पर है।