जुबिली स्पेशल डेस्क
अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में तीन युवा अफगान क्रिकेटरों की मौत हो गई। ये सभी खिलाड़ी एक फ्रेंडली मैच खेलने के बाद उरगुन जिले में एक सभा में शामिल हो रहे थे, तभी हमला हुआ। इस हमले में कुल आठ लोगों की जान गई।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बताया कि मारे गए खिलाड़ियों की पहचान कबीर, सिबगतुल्लाह और हारुन के रूप में हुई है। तीनों हाल ही में पक्तिका की राजधानी शराना में क्रिकेट मैच खेलकर लौटे थे।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कबीर उरगुन जिले के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी थे। हारुन खान, जिनका जन्म 15 मार्च 2006 को हुआ था, काबुल के उभरते बल्लेबाजों में गिने जाते थे और उन्होंने लिस्ट-ए, टी20 और फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। सिबगतुल्लाह भी घरेलू स्तर पर एक संभावनाशील खिलाड़ी माने जाते थे।
इस हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गहरा शोक जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बोर्ड ने घोषणा की कि वह इस त्रासदी के मद्देनज़र नवंबर में होने वाली ट्रायंगुलर T20I सीरीज़ (पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका) से नाम वापस ले रहा है।
इस घटना पर अफगान क्रिकेटरों — राशिद खान, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी — ने भी गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह अफगान क्रिकेट के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
