लखनऊ । वरिष्ठ पत्रकार व खेल प्रमोटर स्वर्गीय सुभाष मिश्र की स्मृति में सुपर स्पोर्ट्स कप सेवन-ए-साइड नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण का आयोजन आगामी 7 व 8 मई, 2023 को होगा जिसमें लखनऊ की आठ बेहतरीन टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के तत्वावधान में होने वाले दो दिवसीय इस नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले लामार्टिनियर कॉलेज की बेकर फील्ड पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में मुकाबलों की शुरुआत शाम 6:30 बजे से होगी। सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के सचिव उमेश गुप्ता के अनुसार टूर्नामेंट की विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी।
टूर्नामेंट की प्रतिभागी टीमें :
1.टीजीएफसी, 2. सनराइज एफसी, 3. लखनऊ सिटी एफसी, 4. मानसरोवर एफसी, 5. लामार्टिनियर एफसी, 6. व्हाईट ईगल एफसी, 7. यूनिटी एफसी, 8. डिफरेंस यूनाईटेड।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				