जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अनुज कुमार ने द्वितीय डा.केएल गर्ग स्कालरशिप टेनिस टूर्नामेंट में शानदार सर्विस व उम्दा शॉट चयन के सहारे पुरुष एकल में खिताबी जीत दर्ज की।
अनुज ने पुरुष एकल के फाइनल में अनुरुद्ध कुमार को 7-5 से हराया। एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट में अंडर-18 बालक में अनुरुद्ध कुमार चैंपियन बने।
समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि एसडीएस की संस्थापक सदस्य पूनम सागर की गरिमामयी मौजूदगी में विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

समापन समारोह की अध्यक्षता एसडीएस से पवन सागर ने करते हुए अतिथिगण का आभार जताया। इस अवसर पर सौरभ चतुर्वेदी, आलोक भटनागर व अन्य मौजूद रहे। पुरुष एकल फाइनल में अनुज कुमार ने अनुरुद्ध को थोड़े संघर्ष के बाद 7-5 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
दिलचस्प यह रहा कि बालक अंडर-18 के फाइनल में दोनों खिलाड़ी एक बार फिर आमने-सामने रहे, जिसमें अनुज पर पिछले मैच की थकान हावी होती दिखी। इस वर्ग की विजेता ट्रॉफी अनुरुद्ध कुमार ने टाईब्रेक तक चले मुकाबले में 7-3(7-6) से जीती। अनुरुद्ध ने बेहतरीन सर्विस और निर्णायक पलों में उम्दा खेल दिखाते हुए टाईब्र्रेक में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं अंडर-16 बालक वर्ग का खिताब रोहिन राज ने जीता जिन्होंने फाइनल में अर्णव चौहान को 7-2 से हराया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
