Thursday - 10 July 2025 - 11:38 AM

बेटिंग ऐप मनी लॉन्ड्रिंग केस में 29 सेलिब्रिटीज फंसे, ईडी ने शुरू की जांच

जुबिली न्यूज डेस्क 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सट्टेबाजी से जुड़े एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 29 सेलिब्रिटीज के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने एक अवैध बेटिंग ऐप का विज्ञापन किया और उसके प्रचार-प्रसार में भाग लिया। यह मामला हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर सामने आया है।

900 करोड़ का घोटाला और 36 बैंक खातों का जाल

जांच एजेंसियों के अनुसार, यह मामला सिर्फ बेटिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी फंडिंग से भी जुड़े हैं। अनुमान है कि करीब 900 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग इस स्कैम के जरिए की गई है। इस पूरे नेटवर्क में 36 बैंक अकाउंट का इस्तेमाल हुआ, जिनकी जांच अब ईडी कर रही है।

इन चर्चित सितारों के नाम आए सामने

जिन प्रमुख हस्तियों के नाम इस जांच में सामने आए हैं, उनमें शामिल हैं:

  • विजय देवरकोंडा

  • राणा दग्गुबाती

  • मंचू लक्ष्मी

  • प्रकाश राज

  • निधि अग्रवाल

  • अनन्या नगल्ला

  • श्रीमुखी

इन सभी सेलेब्रिटीज पर आरोप है कि उन्होंने इस अवैध सट्टेबाजी ऐप को प्रमोट किया या उसके माध्यम से लेन-देन किया। ईडी अब इन सभी के बैंक ट्रांजैक्शन, ब्रांड डील्स और डिजिटल भुगतान की जांच करेगी।

प्रकाश राज और राणा दग्गुबाती ने दी सफाई

प्रसिद्ध एक्टर प्रकाश राज ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने 2015 में एक एडवर्टाइजमेंट डील साइन की थी, लेकिन जल्द ही उससे बाहर निकल गए थे। वहीं, ‘राणा नायडू’ फेम राणा दग्गुबाती की टीम ने बयान जारी करते हुए कहा कि उनका हर प्रमोशन पूरी तरह से कानूनी था और उन्होंने किसी भी अवैध गतिविधि में भाग नहीं लिया।

क्या है यह चाइनीज फ्रॉड स्कैम?

माना जा रहा है कि इस पूरे स्कैम की जड़ें एक चाइनीज कंपनी से जुड़ी हुई हैं, जो भारत में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के जरिए लोगों से पैसा ऐंठ रही थी। इसी ऐप के प्रमोशन के लिए भारतीय सेलिब्रिटीज को करोड़ों की रकम में भुगतान किया गया।

अब क्या करेगी ईडी?

ईडी अब इन सभी सेलेब्रिटीज को समन भेज सकती है और उनके एंडोर्समेंट एग्रीमेंट, पेमेंट डिटेल्स और टैक्स रिकॉर्ड की जांच कर सकती है। साथ ही, इन ऐप्स के डिजिटल मार्केटिंग एजेंट्स और ब्रांड मैनेजमेंट कंपनियों को भी जांच के दायरे में लिया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com