न्यूज़ डेस्क
राजस्थान में स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। लेकिन मौजूदा समय में यहां के बाघों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। एक रिपोर्ट में ऐसा बताया जा रहा है कि इस पार्क से 26 बाघ गायब हो गये हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद राजसमंद से बीजेपी सांसद दिया कुमारी ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लुप्त हो रहे जानवरों के संरक्षण के लिए बात कही।
सांसद ने कहा है कि यह टाइगर रिजर्व लुप्त हो रहे जानवरों के संरक्षण के लिए जाना जाता है ना कि उनके पतन के लिए। इसके लिए
उन्होंने राज्य सरकार को हाल ही में सौंपी गई एक विश्वसनीय रिपोर्ट का हवाला देते हुए चिंता जाहिर की है।

इस रिपोर्ट में रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में मौजूद बाघों की स्थिति काफी खराब बताई गई है। दीया कुमारी का कहना है कि रिपोर्ट के अनुसार पार्क में 26 बाघ गायब बताये गये हैं।
इसके अलावा उन्होंने मामले की तह तक जाने के लिए इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाने की मांग की है। साथ ही यह भी मांग की है कि शिकारियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
यही नहीं उन्होंने रणथंभौर के संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदारों के रवैये पर भी सवाल उठाए हैं। इसमें उन्होंने पत्र में लिखा है कि वो जब सवाई माधोपुर से विधायक थी उस समय बाघों के संरक्षण में विशेष रूप से हाथ बंटाया था।
गौरतलब है कि रणथंभौर टाइगर रिजर्व देश के साथ साथ विदेश में भी प्रसिद्ध है। यहां देसी और विदेश पर्यटकों का काफी आना-जाना लगा रहता है। पिछले कुछ समय से रिजर्व में हो रही इस तरह की गतिविधियों के चलते यह लगातार चर्चाओं में बना हुआ है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

