जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ। अमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीए-एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र शिखर को कार में बंधक बनाकर पीटने और वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने छात्रा जाह्नवी मिश्रा समेत छह छात्रों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, घटना 26 अगस्त को यूनिवर्सिटी की पार्किंग में हुई। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जाह्नवी मिश्रा और उनके साथी शिखर को कार में बंधक बनाकर थप्पड़ मार रहे हैं। शिखर का दावा है कि आरोपियों ने डेढ़ मिनट में उसे 26 थप्पड़ मारे, गालियां दीं और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी चैट डिलीट कर दी गई और वीडियो को सोशल मीडिया और कॉलेज ग्रुप्स में वायरल किया गया। इस घटना के बाद शिखर मानसिक रूप से आहत है और उसने कॉलेज जाना बंद कर दिया है।
FIR और कानूनी कार्रवाई
पीड़ित छात्र शिखर के पिता मुकेश ने 5 सितंबर को चिनहट थाने में तहरीर दी। FIR में जाह्नवी मिश्रा, आयुष यादव, मिलन बनर्जी, विवेक सिंह, आर्यमन शुक्ला और एक अन्य को नामजद किया गया है।
चिनहट पुलिस ने मुकदमा आईपीसी की धारा 351(2) (मारपीट), 352 (उपद्रव) और 351(3) (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज किया है। SHO दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि CCTV फुटेज और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। लखनऊ पुलिस ने भी अपने X (ट्विटर) हैंडल पर पुष्टि की कि नामजद आरोपियों से पूछताछ शुरू हो चुकी है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
जून से कॉलेज नहीं जा पा रहा था शिखर
पीड़ित शिखर ने बताया कि जून में उसके घुटने का ऑपरेशन हुआ था, जिसके कारण वह दो महीने तक कॉलेज नहीं जा सका। 8 अगस्त से वह कक्षाओं में आने लगा था। 26 अगस्त को जब वह अपने दोस्त सौम्य सिंह यादव के साथ कैंपस में था, तभी यह घटना हुई।
ये भी पढ़ें-मायावती की प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक, अशोक सिद्धार्थ हो सकती है घर वापसी
यूनिवर्सिटी प्रशासन की प्रतिक्रिया
एमिटी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि घटना की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।