Friday - 5 January 2024 - 5:37 PM

कोरोना के चलते 2.5 करोड़ नौकरियां खतरे में !

सांकेतिक तस्वीर ।

न्यूज डेस्क

कोरोना वायरस के चलते दुनिया के 166 देश हलकान है। इस महामारी से निपटने के लिए लोग घरों में कैद होने पर विवश हैं। इससे इंसान तो प्रभावित हैं ही साथ ही दुनिया भर में अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। लोगों की नौकरिया जा रही है और साथ लोगों के समक्ष कई समस्याएं सामने आ रही है।

वहीं संयुक्त राष्ट्र के अनुसार आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में 2.5 करोड़ लोगों की नौकरियां छिनने का खतरा है। संयुक्त राष्ट्र की संस्था इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 की वजह से लगभग ढाई करोड़ नौकरियां खतरे में हैं। साथ ही यह भी कहा है कि यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समन्वय स्थापित किया जाए तो इस संकट को कम किया जा सकता है।

18 मार्च को जारी की कई अपनी प्रेस रिलीज में संस्था ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का असर अभी जताई जा रही आशंकाओं से कहीं ज्यादा खतरनाक होगा और इससे करोंड़ों लोग बेरोजगार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें :   किसानों को ‘मरहम’ की दरकार

 

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने क्या सलाह दी

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संकट का असर सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाले रिटेल सेक्टर पर ही सबसे ज्यादा पडऩे की आशंका है। रिटेल सेक्टर में 1.1 करोड़ लोगों की नौकरी जा सकती है। इसके अलावा टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में 12 लाख लोग बेरोजगार हो सकते हैं। ई-कॉमर्स सेक्टर में ही 20 लाख नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है। इसके अलावा पहले से ही मंदी झेल रहे रियल एस्टेट सेक्टर की कमर ही टूट सकती है और 35 पर्सेंट नौकरियों के जाने की आशंका है।

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने अपनी रिपोर्ट ‘COVID-19 and world of work: Impacts and responses’   में कहा कि बेरोजगारी को कम करने के लिए तेजी से प्रयास करने की जरूरत है। आईएलओ ने कहा कि इसके लिए तीन कदम उठाए जा सकते हैं, जो इस प्रकार हैं- वर्कप्लेस पर कर्मचारियों को बचाना, अर्थव्यस्था एवं रोजगार के संरक्षण के उपाय और जॉब एवं इनकम को सपोर्ट।

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने दुनिया भर की सरकारों और औद्योगिक घरानों से लोगों के रोजगारों को बचाने की अपील की गई है। आईएलओ ने कहा कि शॉर्ट टाइम वर्क, पेड लीव और अन्य सब्सिडी के जरिए लोगों की नौकरियां बचाने की कोशिश होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस : राजस्थान में धारा 144

संगठन के मुताबिक यह स्थिति 2008 में दुनिया भर में आई आर्थिक मंदी से भी विकट होगी। तब 2.2 करोड़ लोगों को अपना रोजगार गंवाना पड़ा था और इस बार यह आंकड़ा 2.5 करोड़ तक पहुंचने की आशंका है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया के 166 देशों में कोरोना वायरस पहुंच चुका है। दुनिया भर में अब तक इससे 207,860 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 8,657 लोगों की मौत हो चुकी है। जिन छह देशों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं उनमें
चीन, इटली, ईरान, स्पेन, कोरिया और फ्रांस शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  37 निर्विरोध पहुंचे राज्यसभा, अब 18 सीटों पर रोचक होगा मुकाबला 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com