लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अभिषेक रोशन (नाबाद 54) व सूर्यांश श्रीवास्तव (नाबाद 69) व अर्द्धशतको से यार्कर क्लब ने 18वी बीबीडी बी डिवीज़न क्रिकेट लीग में आर्यावर्त क्रिकेट अकादमी को नौ विकेट से हराया। पार्थ क्रिकेट मैदान पर आर्यावर्त क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन बनाये।

ऋषि वर्धन (29), व सतगुरु पुंज व वीरेंद्र सिंह (24-24) ने उम्दा पारी खेली। यार्कर क्रिकेट क्लब से अभिषेक यादव व अभिषेक रोशन ने दो-दो विकेट हासिल किये। जवाब में यार्कर क्लब ने 11.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 147 रन बना मैच जीत लिया।
इसके साथ लीग में सी डिवीज़न के आज खेले गए मैच में पैरामाउंट क्लब ने द्रोण क्रिकेट अकादमी को 87 रन से, राहुल कपूर क्रिकेट अकादमी ने लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) को चार विकेट से, यंग चैलेंजर ने क्रिकेट प्रमोशन ग्रुप को 61 रन से हराया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
