लखनऊ. मैन ऑफ़ द मैच ईशान मिश्रा (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने 18वी बीबीडी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग के प्री क्वार्टरफाइनल में डिवाइन क्लब को 18 रन से हराया.
डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर गुरुकुल क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.1 ओवर में 139 रन पर सिमट गया. निचले क्रम में अभिषेक ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाये. इसके अलावा उत्कर्ष वर्मा ने 29, अपूर्व सिंह ने 17 और अभिषेक यादव व सूरज ने 15-15 रन बनाये.

डिवाइन क्लब से जैनुद्दीन ने 8 ओवर में 2 मैडन के साथ 35 रन देकर 5 विकेट हासिल किये. रिंकेश मौर्या को 3 व श्रवण गुप्ता को 2 विकेट मिले.
जवाब में डिवाइन क्लब 32.5 ओवर में 121 रन ही बना सका. टीम से किशन गुप्ता (35) व शुभम चौधरी (27) ही टिक कर खेल सके. गुरुकुल क्रिकेट क्लब से ईशान मिश्रा को 3 जबकि अजीत यादव व सूरज को 2-2 विकेट मिले.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
