लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच अंकित गिरि (64) और सचिन मलिक (55) के शानदार अर्द्धशतकों से एसडीएस क्रिकेट अकादमी ने 18वी बीबीडी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग के क्वार्टरफाइनल में ब्लेज विलो क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से पराजित किया.
जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड पर ब्लेज विलो क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाया. टीम से निचले क्रम में आर्यन गुप्ता ने सबसे ज्यादा 17 गेंदों पर 2 चौके व 2 छक्के से नाबाद 30 रन का योगदान किया. इसके अलावा मोहित यादव ने 29 जबकि सुमित सिंह रावत व विकासदीप ने 23-23 रन जोड़े.

पार्थ विक्रम सिंह ने 21 रन बनाये. एसडीएस क्रिकेट अकादमी से अमन चौधरी ने 3 विकेट झटके. जवाब में एसडीएस क्रिकेट अकादमी ने 39 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बना कर मैच को जीत लिया. हालांकि टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. सलामी बल्लेबाज स्वाभिमान सिंह (2) व संतोष रोशन (15) कुल 21 रन के स्कोर पर आउट हो गए.
इसके बाद उतरे सचिन मलिक और अंकित गिरि ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 108 रन की शतकीय साझेदारी की.
सचिन मलिक ने 76 गेंदों पर 3 चौके व एक छक्के से 55 रन और अंकित गिरि ने 74 गेंदों पर 8 चौके से 64 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद अक्षत मिश्रा ने 13 व अंशुल पाण्डेय ने नाबाद 18 रन का योगदान किया. ब्लेज विलो क्रिकेट क्लब से आर्यन गुप्ता ने 3 विकेट हासिल किये.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
