जुबिली न्यूज डेस्क
नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह हुए हादसे में अब तक 18 लोगों के शव मिल चुके हैं. इस बारे में सिविल एविएशन अथॉरिटी ने जानकारी दी है. विमान के पायलट को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. विमान में कुल 19 लोग सवार थे. सौर्य एयरलाइन्स कंपनी का ये विमान सुबह साढ़े 11 बजे काठमांडू से पोखरा की ओर उड़ान भर रहा था, जब त्रिभुवन एयरपोर्ट पर ये हादसा हुआ.

नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह हुए विमान हादसे में कई लोगों के शव मिले हैं. नेपाली पुलिस के प्रवक्ता दान बहादुर कार्की ने कहा- अब तक 14 लोगों के शव बरामद किए गए हैं और पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
सौर्य एयरलाइन्स के इस विमान में कंपनी के ही 17 कर्मचारियों समेत क्रू के सदस्य सवार थे. काठमांडू पुलिस के प्रवक्ता ने बताया- विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सुबह 11.15 बजे मिली. पायलट को जलते हुए विमान से निकाल लिया गया.
ये भी पढ़ें-ओपी राजभर ने मुस्लिमों से भोलेनाथ को जल चढाने की अपील, जानें वजह
पायलट को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एयरलाइन कंपनी के अधिकारी ने बीबीसी नेपाली सेवा से कहा- विमान मेंटेनेंस में था.विमान काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर पोखरा के लिए टेकऑफ के दौरान हादसे का शिकार हुआ. सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों में एयरपोर्ट के रनवे पर मलबे से धुआं उठता हुआ देखा जा सकता है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
