Monday - 8 January 2024 - 9:40 PM

16 IAS के तबादले, मनोज कुमार APC और संजीव मित्तल राजस्व परिषद के अध्यक्ष बनाये गए

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार की शाम सूबे की प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा फेरबदल करते हुए 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं. संजीव मित्तल को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि मनोज कुमार सिंह को प्रदेश का कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है. मनोज कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास और पंचायती राज का काम भी देखेंगे.

रविवार की शाम को हुए आईएएस अधिकारियों के तबादलों में रजनीश दुबे को नगर विकास विभाग से हटाकर प्रमुख सचिव पशुधन, दुग्ध विकास और मत्स्य बनाया गया है. प्रमुख सचिव नगर विकास की ज़िम्मेदारी अमृत अभिजात को दी गई है. नरेन्द्र भूषण को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया है. अरविन्द कुमार औद्योगिक विकास आयुक्त का काम देखेंगे.

मेरठ के कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह को सीईओ ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है जबकि नितिन रमेश गोकर्ण को प्रमुख सचिव आवास व शहरी नियोजन बनाया गया है. प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की ज़िम्मेदारी दीपक कुमार को दी गई है. सुभाष चंद्र शर्मा को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास बनाया गया है.

सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव राजस्व का काम देखेंगे. राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बनाये गए हैं. एल वेंकटेश्वर लू प्रमुख सचिव परिवहन होंगे. नीना शर्मा डायरेक्टर उत्तर प्रदेश शासन व प्रबंधन अकैडमी बनाई गई हैं. एम देवराज को प्रमुख सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है जबकि राधा एस चौहान को अपर मुख्य सचिव संस्थागत वित्त बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : राज्य कर्मचारियों के हक़ में योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें : अब सरकारी मशीनरी के पेंच कसेंगे योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें : आपका मन मोह लेगी धार्मिक पर्यटन के लिए योगी सरकार की यह परियोजना

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com