जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। टॉप वरियता प्राप्त पृथ्वी सिंह ने जोरदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 15वीं लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिप में आकाश शर्मा को पहले ही चक्र में 21 चालों में पटकते हुए टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। इस प्रतियोगिता में कुल 22 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है जबकि 11 ऐसे खिलाड़ी है जो अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी है।
![]()
प्रथम चक्र में शीर्ष वरीयता प्राप्त पृथ्वी सिंह ने आकाश शर्मा को क्वीन पान ओपनिंग में उनके राजा के किले पर हमला कर 21 चालों में मात कर दी ।
![]()
दूसरी वरीयता प्राप्त मयंक पाण्डेय ने काले मोहरों से सिसिलियन डिफेंस में आकाश त्रिपाठी को 33 चालों में बाज़ी छोड़ने पर मजबूर कर दिया । तीसरी वरीयता प्राप्त मेधांश सक्सेना ने किंग पान ओपनिंग में अर्नव तिवारी को आसानी से परास्त कर दिया।
![]()
पहले चक्र की समाप्ति पर पृथ्वी सिंह, मयंक पाण्डेय, मेधांश सक्सेना, हर्षित अमरनानी, अमन अग्रवाल, प्रेमसिंह मेहता, शनि सोनी, विनय मिश्रा, सान्वी अग्रवाल, संयम श्रीवास्तव और अक्षत भटनागर सभी 1-1 अंको के साथ बढ़त बनाये हुए है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
