जुबिली स्पेशल डेस्क
बीते कुछ दिनों से लोग बहुत परेशान थे। ये परेशानी ऐसी थी कि लोग जल्द से जल्द इसे दूर करना चाहते थे। दरअसल 2000 का नोट उनके लिए काफी परेशानी बन गया था।
जब से सरकार ने 2000 का नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला किया है तब से लोग किसी तरह से इस नोट तय समय के अंदर बैंक में जमा कराने के लिए जूझ रहे थे।
कई लोगों ने तय समय से पहले 2000 का नोट बैंक में जमा कर दिया था लेकिन अब भी कई लोग ऐसे हैं जो इस नोट को जमा नहीं कर पाये हैं। ऐसे लोगों के लिए सरकार ने एक बड़ा अपडेट दिया है।
सरकार के इस नये फरमान ने कई लोगों को राहत देने का काम जरूर किया है। अब सवाल है कि आखिर भारतीय रिजर्व बैंक ने सर्कुलेशन से बाहर किए जा चुके 2,000 रुपये के नोटों को लेकर ऐसा कौन सा कदम उठाया जो आम आदमी तारीफ करते थक नहीं रहा है।

दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक महीने के आखिरी दिन ऐसे लोगों को बड़ी राहत दी है, जो अब तक सर्कुलेशन से बाहर किए जा चुके 2,000 रुपये के नोटों नहीं बदलवा सके हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार केंद्रीय बैंक ने इसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 कर दिया है।
पहले 30 सितंबर को इसकी आखिरी तारीख थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 कर दिया है। उधर एक और ताज़ा जानकारी सामने आ रही है दरअसल आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार अब तक करीब 97 फीसदी 2000 के नोट वापस आ गए हैं।
हालाँकि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरबीआई ने आम लोगों को फिर से एक हफ्ते यानी 7 अक्टूबर तक का समय दिया है। यह समय इसलिए दिया गया है क्योंकि अब भी 14 हजार करोड़ रुपये के नोट आरबीआई तक नहीं पहुंचे हैं।
आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 19 मई 2023 तक प्रचलन में 2000 रुपये के नोटों का मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। तब से 29 सितंबर तक 96 फीसदी वापस आ चुके हैं। इसका मतलब है कि करीब 4 महीने में 3.42 लाख करोड़ रुपये बैंकिंग सिस्टम में आ चुके हैं। अब सिर्फ 14 हजार करोड़ रुपये यानी 2000 रुपये के 4 फीसदी नोट बचे हैं. इन्हें वापस करने की तारीख 7 अक्टूबर तय की गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
