कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) से जुड़ी 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग में रविवार को दो मुकाबले खेले गए।
पहले मैच में लिवरपूल इलेवन ने आनंदेश्वर पॉलीपैक इलेवन को 5 विकेट से हराया। आनंदेश्वर पॉलीपैक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाए। विराट श्रीवास्तव ने 35, विराट माहेश्वरी ने 21 और लक्ष्य त्रिवेदी ने 18 रन बनाए।
लिवरपूल की ओर से प्रखर अवस्थी ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लिवरपूल इलेवन ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। विराट पाल ने नाबाद 53 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। हुजैफा खान ने 20 और अक्षांस यादव ने नाबाद 19 रन बनाए। गेंदबाजी में अक्षत त्रिपाठी ने 2 विकेट लिए।
दूसरे मैच में अचिंत्य इंश्योरेंस ने मैपलवुड इलेवन को 8 विकेट से हराया। मैपलवुड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाए। क्रिश सिंह ने शानदार 107 रन बनाए।
जवाब में अचिंत्य इंश्योरेंस ने 21.1 ओवर में 2 विकेट पर 178 रन बनाकर जीत हासिल की। हर्ष वर्धन पंत ने नाबाद 100 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने। युवराज उपाध्याय ने 30 रन जोड़े। गेंदबाजी में अनिकेत केसरवानी को एक विकेट मिला।