लखनऊ। जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 13वीं JNT अंडर-12 क्रिकेट लीग 2025 में मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में डीकेजी मोबाइल एकादश ने श्रेयांश उपाध्याय की विस्फोटक पारी के दम पर सोलोविर वीर UK XI को 9 विकेट से हराया, जबकि एक अन्य मुकाबले में आईपीएम करियर एकादश ने अमृत सचिन की शानदार बल्लेबाजी के सहारे बाल्मोल एकादश को 52 रन से पराजित किया।
श्रेयांश की 87 रनों की पारी से DKG मोबाइल की आसान जीत
के साउथ मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में सोलोविर वीर UK XI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में तीन विकेट पर 141 रन बनाए।
टीम की ओर से मिहिर सिंह ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 48 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 चौके लगाए। वहीं श्रेयांश ने भी संयमित अंदाज़ में 68 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। डीकेजी मोबाइल एकादश की ओर से यशस्वी यादव ने दो विकेट झटके जबकि सार्थक सिंह को एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीकेजी मोबाइल एकादश ने महज़ 14.5 ओवर में एक विकेट खोकर 142 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
टीम के हीरो रहे श्रेयांश उपाध्याय, जिन्होंने 47 गेंदों में 87 रन की नाबाद और तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
अमृत सचिन के 94 रनों से आईपीएम करियर की बड़ी जीत
के साउथ बी मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में आईपीएम करियर एकादश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में एक विकेट पर 187 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के स्टार बल्लेबाज़ अमृत सचिन ने 87 गेंदों पर 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से शानदार 94 रन बनाए।
उनका साथ दिया अयान (41 रन) और देवांश (29 रन) ने।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाल्मोल एकादश की टीम 24.4 ओवर में 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 52 रन से मुकाबला हार गई। अमृत सचिन को उनकी शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
- संक्षिप्त स्कोर
- पहला मुकाबला
- सोलोविर वीर UK XI – 141/3 (25 ओवर)
- मिहिर सिंह 66, श्रेयांश 40
- यशस्वी 2 विकेट
- डीकेजी मोबाइल XI – 142/1 (14.5 ओवर)
- श्रेयांश उपाध्याय 87* (47 गेंद, 15 चौके, 2 छक्के)
- परिणाम: DKG मोबाइल ने 9 विकेट से जीता
- मैन ऑफ द मैच: श्रेयांश उपाध्याय
- दूसरा मुकाबला
- आईपीएम करियर XI – 187/1 (25 ओवर)
अमृत सचिन 94, अयान 41, देवांश 29 - बाल्मोल XI – 135 ऑल आउट (24.4 ओवर)
- परिणाम: आईपीएम करियर ने 52 रन से जीता
- मैन ऑफ द मैच: अमृत सचिन