कानपुर। 13वीं JNT अंडर-12 क्रिकेट लीग के मुकाबलों में रविवार को खेले गए दो अहम मैचों में आयुष चौधरी के शतक और मानस यादव के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उनकी-उनकी टीमों ने शानदार जीत दर्ज की।
कानपुर साउथ बी ग्राउंड पर खेले गए मैच में आईपीएम कॅरियर्स इलेवन ने अचिंत्या इंश्योरेंस इलेवन को 68 रन से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएम कॅरियर्स ने 25 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए। टीम की ओर से मैन ऑफ द मैच आयुष चौधरी ने 79 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें अमृत का साथ मिला, जिन्होंने 64 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रन बनाए। अचिंत्या इंश्योरेंस की ओर से राजवर्द्धन ने 3 और धैर्य अग्रवाल ने 2 विकेट झटके।
जवाब में अचिंत्या इंश्योरेंस इलेवन की टीम 24.1 ओवर में 123 रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज अद्रिक ने 58 रन बनाकर संघर्ष किया, जबकि युवराज ने 24 रन का योगदान दिया। आईपीएम की ओर से कृष्ण शुक्ला, आदित्य और रूद्रांश ने 2-2 विकेट लिए।

डीकेजी मोबाइल इलेवन ने 5 विकेट से मारी बाज़ी
कानपुर साउथ ए ग्राउंड पर खेले गए एक अन्य मुकाबले में डीकेजी मोबाइल इलेवन ने सिग्मा इलेवन को 5 विकेट से मात दी।
सिग्मा इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.1 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अथर्व श्रीवास्तव (26) और कबीर यादव (12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
डीकेजी की ओर से मैन ऑफ द मैच मानस यादव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट चटकाए। जवाब में डीकेजी मोबाइल इलेवन ने 20.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 80 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया। टीम की जीत में श्रेयश चौधरी ने नाबाद 27, रूद्रांश ने 15 और मोहम्मद फाजिल ने 10 रन का योगदान दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
