
डेस्क
नार्वे के पश्चिमी समुद्री इलाके में एक क्रूज शिप इंजन बंद होने से तूफान में फंस गया है। क्रूज में 1300 लोग हैं। 100 लोगों को एयरलिफ्ट कर किनारे के पास मौजूद मोल्दे गांव में पहुंचाया गया है, लेकिन मौसम विभाग की तरफ से रात करीब 11 बजे खतरनाक समुद्री तूफान आने की संभावना जताने के चलते स्थिति बेहद खतरनाक हो गई है।
बचाव अभियान में चार हेलिकॉप्टर, कई नौकाओं और बचाव दलों के साथ रेडक्रॉस के 60 स्वयंसेवकों की टीम भी मौके पर पहुंची हैं। समुद्री बचाव सेवा के मुताबिक, वाइकिंग स्काई क्रूज शिप ने खतरे के संकेत भेजे थे, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया।
बचाव दल के प्रवक्ता इनार नुदसेन के मुताबिक, सभी लोगों को समुद्र से निकालने में बेहद लंबा समय लगेगा।
बता दें कि वाईकिंग क्रूज नार्वे के अरबपति उद्योगपति टार्सटेन हेगन की कंपनी का है और इसकी क्षमता महज 930 यात्रियों की ही है।
//www.jubileepost.in/
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
