स्पेशल डेस्क
कानपुर। हाल के दिनों में जहां एक ओर महिलाओं और लड़कियों पर यौन हिंसा का मामला लगातार प्रकाश में आ रहा है तो दूसरी ओर दहेज के लोभियों के चक्कर में लड़कियों पर अत्याचार चरम पर है।
कानपुर कुछ इसी तरह का मामला प्रकाश में आया है जब दहेज की खातिर एक नवविवाहिता को अपनी जान तक गवांनी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक दहेज की खातिर लोभियों ने नवविवाहिता को मौत की नींद सुला दी है।

इतना ही नहीं मृतका के परिजनों का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि युवती को दहेज के परेशान करने के साथ-साथ प्रताडि़त कर रहे थे। इस वजह से मायके जाने पर युवती मजबूर हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच करने की बात कह रही है। युवती वैशाली गुप्ता की शादी इसी साल फरवरी में चकेरी के श्याम नगर में रहने वाले प्रशान्त नामक युवक से हुई थी। शादी में दस लाख रुपये खर्च हो चुके थे लेकिन 12 लाख रुपये दहेज की रकम देने का दबाव बना रहे थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
