उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित गर्ल्स हॉस्टल में सोमवार (21 अगस्त) को सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से हॉस्टल में रह रही छात्रों के बीच चीख पुकार मच गई। आनन फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुचं गए। दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर छात्राओं सो सीढ़ी से नीचे उतार लिया है। धमाका इतनी तेज हुआ कि बिल्डिंग के कांच,टाइल्स, दरवाजा उखड़ गए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
