महाराष्ट्र के पुणे में गूगल ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है. गूगल का यह दफ्तर पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में मौजूद है. दरअसल, एक अज्ञात शख्स ने मुम्बई पुलिस को कॉल किया था और दफ्तर में बम होने की बात कही थी. बाद में इसकी जानकारी मुम्बई पुलिस ने पुणे पुलिस को दी थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हैदराबाद से एक शख्स को हिरासत में लिया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
