
मेरठ। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पहले तो वह अपने संगठन से कोई मजबूत प्रत्याशी उतारने का प्रयास करेंगे या खुद मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी जी को आसानी से जीतने नहीं दूंगा।
प्रियंका गांधी ने अस्पताल पहुंचकर चंद्रशेखर की थी मुलाकात
प्रियंका गांधी आज भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर से मिलने मेरठ पहुंची। उन्होंने बीमार चंद्रशेखर का हालचाल जाना। प्रियंका और भीम की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल चंद्रशेखर बीएसपी प्रमुख मायावती की कई बार तारीफ कर चुका है और वह लगातार बीएसपी मूवमेंट को आगे बढ़ाने की बात कहता रहा है। वहीँ प्रियंका गांधी और चंद्रशेखर की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक पंडितों का कहना है कि यदि चंद्रशेखर कांग्रेस को समर्थन करता है तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा का गणित फेल होना तय है।
बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने देवबंद में उनकी पदयात्रा रोक दी थी. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
