Sunday - 21 January 2024 - 11:07 PM

प्याज और हेल्मेट का क्या है कनेक्शन

न्यूज डेस्क

प्याज पूरे देश को रूला रहा है। प्याज का रेट घटने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। प्याज के रेट को लेकर अब लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। अब यह मुद्दा बनने लगा है। सरकार भी इसकी गंभीरता को समझ रही है तभी सरकार अपने आउटलेट से सस्ते दाम पर बेंच रही है।

प्याज की कीमतों के तेजी से बढऩे की वजह से लोगों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है। इसी से डरते हुए बिहार राज्य सहकारी मार्केटिंग यूनियन लिमिटेड के कर्मचारियों मौजूदा भाव से कम कीमत पर प्याज बेचना शुरु कर दिया है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए कर्मचारी डरे हुए है।

पटना में बिहार राज्य सहकारी मार्केटिंग यूनियन लिमिटेड के कर्मचारी प्याज बेचने के लिए आए थे लेकिन हेल्मेट पहनकर। दरअसल ये लोग हेल्मेट अपनी सुरक्षा के लिए पहने थे।

कर्मचारियों ने हेल्मेट इसलिए लगाया था क्योंकि डर था कि उन्हें लोगों के गुस्सा का शिकार होना पड़ सकता है और प्रशासन ने उन्हें कोई सुरक्षा भी उपलब्ध नहीं कराई थी। हालांकि, प्याज की कमी नहीं थी लेकिन एहतियात के तौर पर कर्मचारी हेल्मेट पहनकर चले गए।

लोगों से बात कर रहे रोहित कुमार ने बताया, ‘हमने हेल्मेट पहने थे क्योंकि हमें अपनी सुरक्षा की चिंता थी। एक दिन पहले आरा में लोगों की पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए थे। प्रशासन ने सुरक्षा नहीं दी है।’

रोहित लोगों को समझा रहे थे कि प्याज की कमी नहीं है। एक अन्य कर्मचारी मनीष ने बताया, ‘आप भीड़ देख रहे हैं। हमारी गाडिय़ा हर कॉलोनी में जाकर प्याज दे रही हैं, लेकिन हमारी जान को खतरा है।’ प्याज लेने के लिए लाइन में खड़े लोग तड़के से इंतजार कर रहे थे। शीला देवी नाम की महिला ने बताया, ‘मैं यहां सुबह 4 बजे से हूं। प्याज का बाजार में दाम 8-100 रुपये किलो है, लेकिन यहां 35 रुपये में मिल रही है।’

यह भी पढ़ें : कक्षा छोड़ सड़कों पर क्यों उतरे दुनिया भर के लाखों युवा

यह भी पढ़ें :  ‘जो करना है कर लो, अब डरने का मन नहीं करता’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com