मशहूर समाजसेवी इलियास आज़मी उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं और समाजसेवियों में से एक थे. वो एक बार सांसद रह चुके थे और आम आदमी पार्टी के संस्थापक भी थे.
उनके निधन से राजनैतिक गलियारों में शोक की लहर आ गई है.
उनके सुपुत्र श्री अरशद सिद्दीकी जो आज भी उनको अब्बा साहब की तरह याद करते हैं, उन्होंने उनकी पुन्य तिथि पर २२ अगस्त २०२३ को दिल्ली के इस्लामिक इन्त्रक्तिओन सेण्टर में उनकी याद में एक कार्यक्रम रखा है. ये उन तमाम लोगों को जानकारी देने के लिए है जो उनको भली भांति जानते थे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
