जुबिली न्यूज़ डेस्क
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के मतदान के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दिया। शाह ने दोनों राज्यों की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि भारी मतदान होना यह संकेत है कि जनता बेहद उत्साह में है।
शाह ने दावा किया कि पहले चरण में बंगाल में 30 में से 26 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीत रही है जबकि असम में 47 में से 37 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीतेगी। शाह ने कहा कि “बंगाल में प्रथम चरण में 26 सीटों से जो शुरुआत हुई है, हमारे लक्ष्य 200 पार को सिद्ध करने में हमें बड़ी सरलता रहेगी। भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी, इसका मुझे और सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण विश्वास है।”

हालांकि शाह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता शरद पवार के साथ मुलाकात की खबरों पर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। गृहमंत्री ने इससे जुड़े एक सवाल पर कहा, “सबकुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।”
बीजेपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने कहा, “बंगाल में जिस प्रकार का घोर निराशा और हताशा का माहौल था। 27 साल के कम्युनिस्ट शासन के बाद बंगाल के लोगों को आशा थी कि दीदी एक नई शुरुआत लेकर आएगी। मगर दल का चिन्ह और नाम बदल गया, लेकिन बंगाल वहीं का वहीं रहा बल्कि और गिरावट आई।”
शाह ने कहा, “मैं चुनाव आयोग को बधाई देता हूं कि बंगाल में चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण मतदान कराने में उन्हें सफलता मिली है। ये कई वर्षों के बाद हो रहा है कि बिना किसी की मृत्यु के, बम धमाकों के बिना, दोबारा मतदान कराए बिना, मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
