
स्पोट्र्स डेस्क । कोटला में चल रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 272 रन का स्कोर बनाया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी अपने घरेलू मैदान पर अपना जलवा दिखा रहे हैं। विराट कोहली, शिखर धवन और ऋषभ पंत सस्ते में निपट गए है। तीनों क्रिकेटर दिल्ली से हैं।
धवन : रन-12, गेंद-15, चौके-02, छक्के-00

घरेलू दर्शकों के सामने तीन खिलाडिय़ों पर अच्छे प्रदर्शन करने का दबाव था लेकिन तीनों ने निराश किया है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मोहाली में रनों की बारिश की थी लेकिन इस मुकाबले में उनका बल्ला रनों के लिए संघर्ष करता दिखा।
कोहली : रन-20, गेंद-22, चौके-02, छक्के-00

उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए केवल 15 रन जोड़े जबकि उन्होंने इस दौरान 15 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके भी जड़े लेकिन लम्बी पारी खेलने में नाकाम रहे। तेज गेंदबाज कंमिस की गेंद से छेड़छाड़ करना उनको महंगा पड़ा और विकेट कीपर ने उनको लपक लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये टीम इंडिया के कप्तान और यहां के लोकल हीरो विराट कोहली से भी दर्शकों को अच्छी खासी उम्मीदे थी लेकिन धीमी शुरुआत के बाद वह भी नाकाम रहे हैं।
ऋषभ पंत : रन-16, गेंद-16, चौके-02, छक्के-01

उन्होंने 22 गेंद का सामना करते हुए 20 रन का योगदान दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ऋषभ पंत भी नाकाम रहे हैं। पंत ने कुछ ज्यादा ही जल्दी में नजर आ रहे थे और उन्होंने 16 रन की छोटी पारी में एक छक्का भी जड़ा लेकिन एक बार फिर मिले मौके को भुनाने नाकाम साबित हुए। कुल मिलाकर दिल्ली के खिलाड़ी अपने घेरलू मैदान पर एक बार फिर रनों के लिए तरसते दिखे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
