जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। रिचा से अक्सर उनकी शादी के बारे में पूछा जाता है।
अली और ऋचा पिछले साल अप्रैल में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस तालाबंदी के कारण इन्होंने पोस्टपोन कर दिया था।

अब एक बार फिर उनकी शादी की खबर चर्चा में हैं। ये दोनों स्टार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ये एक-दूसरे के साथ पोस्ट्स भी शेयर करते रहते हैं।
ये दोनों अक्सर शादी से जुड़ी पोस्ट लिखते हैं। हालांकि, कुछ भी साफ तौर पर यह नहीं कहते हैं, लेकिन फैन्स को वेडिंग के बारे में अपडेट जरूर देते रहते हैं।
अब अली फजल ने शादी की बात को एक बार फिर उठाया है। उन्होंने ऋचा संग खुद की एक फोटो शेयर करते हुए लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में एक्टर ने कहा है कि ऋचा, तुम सिर्फ मेरी बेगम हो। फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं दोनों ने सीक्रेट शादी तो नहीं कर ली है?
View this post on Instagram
अली ने लिखी यह पोस्ट
फोटो शेयर करते हुए अली ने लिखा, “सबसे सेक्सियस्ट लड़की, जिसे मैं जानता हूं और हां, मुझे यह बात कहनी पड़ेगी कि तुम सिर्फ मेरी हो।”
इसके आगे अली मजाकिया अंदाज में लिखते हैं, “टेलीफोन उठा लो बेगम। उसी पर है कि फोन उठ जा सिम सिमा सिम फोन।” अली ने इस पोस्ट में ऋचा के लिए अपने प्यार का भी इजहार किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
