लखनऊ। मैन ऑफ द मैच जीशान शफीक (नाबाद 91) की उम्दा पारी के बाद दमदार गेंदबाजी से सीआईडी क्लब ने तृतीय बीबी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के शनिवार को हुए रोमांचक मैच में पर्पल सीज क्लब को पांच रन से हराया।
तृतीय बीबी गुप्ता मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर सीआईडी क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया। सीआईडी क्लब से जीशान शफीक ने 64 गेंदों पर 5 चौके व 5 छक्के से नाबाद 91 रन की पारी खेली। उन्होंने हिमांशु वार्ष्णेय (39) के साथ पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की।

पर्पल सीज क्लब से मो.सैफ हसन को दो व मोईन खान को एक विकेट मिला। जवाब में पर्पल सीज क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सका और जीत से मात्र पांच रन दूर रह गया। टीम से मो.सैफ हसन (नाबाद 110 रन, 69 गेंद, 12 चौके, पांच छक्के) ने नाबाद तूफानी शतक जड़ा।
लेकिन उनके अलावा अब्दुल्लाह आलिम (29) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। टीम के अन्य बल्लेबाजों ने काफी लचर प्रदर्शन किया। सीआईडी क्लब से रूद्र प्रताप सिंह ने तीन जबकि रजनीकांत व अरुण शर्मा ने दो-दो विकेट हासिल किए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
