Sunday - 25 May 2025 - 11:26 AM

हसीना का आरोप : यूनुस ने सत्ता हथियाई, अब अमेरिका को बेच रहे देश

जुबिली स्पेशल डेस्क

बांग्लादेश में एक बार फिर घमासान मचा हुआ है। यूनुस सरकार पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। हालांकि अब तक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। इस बीच, सियासी उथल-पुथल के दौरान, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं।

शेख हसीना के अनुसार, यूनुस ने आतंकवादियों की मदद से बांग्लादेश की सत्ता हथियाई है। उनका कहना है कि इनमें से कई आतंकी संगठन ऐसे हैं, जिन पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगे हुए हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यूनुस ने सत्ता पाने के लिए प्रतिबंधित लोगों का सहारा लिया, जिनसे अब तक हम बांग्लादेश के नागरिकों की रक्षा करते आए थे। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक आतंकवादी हमले के बाद हमने सख्त कदम उठाए थे और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब बांग्लादेश की जेलें खाली हैं क्योंकि यूनुस ने ऐसे सभी लोगों को रिहा कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Miss World 2025 छोड़ भागी ये सुंदरी, कहा-लगा जैसे वेश्या हूं

उन्होंने आरोप लगाया कि अब बांग्लादेश में उन्हीं आतंकवादियों का राज है और देश एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गया है। इसी वजह से अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी फेसबुक पोस्ट में अमेरिका पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि जब अमेरिका को सेंट मार्टिन द्वीप चाहिए था, तब मेरे पिता शेख मुजीबुर रहमान ने इसके लिए सहमति नहीं दी। इसके लिए उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी, और यही मेरी भी नियति थी।

ये भी पढ़ें-यूपी में तूफान से भारी तबाही: अखिलेश यादव ने जताया शोक, मुआवजे और राहत की मांग

ये भी पढ़ें-भारत अब चुप नहीं बैठेगा!” – शशि थरूर की हुंकार, दुनिया को सुनाएंगे सच

शेख हसीना ने लिखा, “मेरे मन में कभी यह ख्याल नहीं आया कि सत्ता में बने रहने के लिए देश को बेच दिया जाए। जिस देश के लोगों ने राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के आह्वान पर हथियार उठाए, युद्ध किया और 30 लाख लोगों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए- उस देश की एक इंच ज़मीन भी किसी को देने का ख्याल तक नहीं आ सकता। लेकिन आज यूनुस अमेरिका को बांग्लादेश बेच रहे हैं।” इस दौरान उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए भावुक अंदाज़ में अपनी बात रखी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com