जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक वाईएस शर्मिला गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं. वह बुधवार को दिल्ली पहुंचीं और एयरपोर्ट पर ही उन्होंने मीडिया से कहा कि कांग्रेस जॉइन करने जा रही हैं. शर्मिला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली.

इससे पहले मंगलवार को हैदराबाद में पार्टी की बैठक करने के बाद वाईएस शर्मिला ने कहा था कि वह और अन्य नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेृत्व से मिलेंगे और दिल्ली में ‘अहम’ घोषणा करेंगे.शर्मिला अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि पार्टी के विलय के बाद उन्हें कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर कोई भूमिका दे सकती है. तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान ही शर्मिला ने कांग्रेस को अपने समर्थन का एलान कर दिया था.
ये भी पढ़ें-पीएम सेल्फ़ी बूथ पर खर्च की जानकारी देने वाले अधिकारी के तबादले पर राहुल गांधी ने कही ये बात
कांग्रेस में शामिल होने के बाद शर्मिला ने कहा, “आज मैं वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस पार्टी में विलय करते हुए बहुत खुश हूं. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि वाईआरएस तेलंगाना पार्टी आज से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा बनने जा रही है… कांग्रेस पार्टी अभी भी हमारे देश की सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है..”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
