हमीरपुर। जनपद के कस्बा बिवांर के रहने वाले युवा सुयश सिंह भदौरिया की फ़िल्म “बुन्देली रिक्शा” आगामी दिसंबर महीने में बिहार के छपरा में हो रहे सारण इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी।

इस फ़िल्म में कुछ सीन हमीरपुर के भी है उन्होंने बताया कि इस इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में 8 देशों की फिल्में प्रदर्शित होगी,जहाँ बुंदेलखंड का भी नाम भी गूँजेगा।

उन्होंने बताया कि यह फ़िल्म “बुन्देली मेंजो” प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
