जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द राज्य किन्नर आयोग बनने जा रहा है। इसको लेकर समाज कल्याण विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए शासन को विभाग ने प्रस्ताव भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक विभागीय प्रमुख सचिव आयोग में रहेंगे। इनके अलावा 5 ट्रांसजेंडर शामिल होंगे। इसके साथ यूपी किन्नर आयोग वाला तीसरा राज्य भी बन जाएगा। किन्नरों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार ने उतर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड के गठन करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : सलमान खान फिर मुश्किल में 28 सितम्बर को कोर्ट में तलब
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण से आखिर वसूल ही लिया एक रुपया
इस प्रस्ताव पर गौर करे तो इसमें राज्य मुख्यालय स्तर पर समाज कल्याण मंत्री इस बोर्ड के अध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव, समाज कल्याण उपाध्यक्ष होंगे। इसके आलावा जिलास्तर पर डीएम की अध्यक्षता में स्थानीय इकाई का गठन होगा, जिसके सदस्य सचिव जिला समाज कल्याण अधिकारी होंगे।

यह भी पढ़ें : बुझ गया अवध के आख़री बादशाह के घर का चिराग
यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार ने रोका पिंक पत्थरों का खदान, इसी से बनना है राम मन्दिर
पुलिस अधीक्षक, सीएमओ, सीडीओ और सभी कल्याण विभागों के अधिकारी इस इकाई के सदस्य होंगे। यूपी में सभी पांच परिक्षेत्र बुंदेलखंड, पश्चिमांचल, पूर्वांचल, अवध और रूहेलखंड के एक-एक किन्नर को भी बोर्ड में शामिल किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक किन्नरों के लिए काम करने वाली दो एनजीओ भी के भी सदस्य को शामिल किया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
