जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। यह बदलाव सोमवार रात को किए गए, और इसमें कई वरिष्ठ व चर्चित अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।
इस सूची में सबसे ज्यादा चर्चा सूचना निदेशक शिशिर सिंह और वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा के तबादले को लेकर हो रही है।
शिशिर सिंह, जो बीते कई वर्षों से उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे, अब उन्हें विशेष सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) तथा सीईओ, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उनकी जगह अब दोहरी (दोही) के जिलाधिकारी विशाल सिंह को नया निदेशक, सूचना बनाया गया है। विशाल सिंह की कार्यशैली को लेकर पहले भी शासन स्तर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती रही है, और अब उनसे सूचना विभाग में नई ऊर्जा की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें-रामबन में बादल फटने से तबाही, 100 घर तबाह – सेना और पुलिस ने संभाली मोर्चा

कौन पहुँचा कहाँ, जानिए नई तैनातियों की पूरी सूची
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर अहम बदलाव करते हुए एल. कोटेश्वर लू से प्रमुख सचिव परिवहन और यूपीएसआरटीसी अध्यक्ष का प्रभार वापस ले लिया है। अब इस जिम्मेदारी की कमान अमित गुप्ता को सौंपी गई है। उन्हें प्रमुख सचिव परिवहन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है।
- प्रेरणा शर्मा – डायरेक्टर SUDA
- अभिषेक पांडे – डीएम हापुड़
- संजय कुमार मीणा – वीसी, मेरठ विकास प्राधिकरण
- शास्वत त्रिपुरारी को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर
- रविंद्र कुमार द्वितीय – डीएम आजमगढ़
- अविनाश सिंह – डीएम बरेली
- नवनीत सिंह चहल – विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार
- अनुपम शुक्ला – डीएम अंबेडकरनगर
- इंद्रजीत सिंह – विशेष सचिव ऊर्जा एवं डायरेक्टर UP NEDA
- गौरव कुमार – नगर आयुक्त लखनऊ
- हर्षिका सिंह – सीडीओ प्रयागराज
- आर्यका अखोरी – विशेष सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य
- अविनाश कुमार – डीएम गाजीपुर
- मृदुल चौधरी – डीएम झांसी
- गजल भारद्वाज – डीएम महोबा
- महेंद्र सिंह तंवर – डीएम कुशीनगर
- विशाल भारद्वाज – विशेष सचिव मुख्यमंत्री
- आलोक कुमार – डीएम संतकबीरनगर
- डॉ. उज्जवल कुमार – एमडी, यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन
- पुलकित खरे – मिशन डायरेक्टर, कौशल विकास
- अनुभव सिंह – वीसी, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण
- शाहिद अहमद – सीडीओ श्रावस्ती
- जगदीश – सचिव, गृह
- अभय – सदस्य, राजस्व परिषद
- डॉ. वेदपति मिश्रा – सचिव, राज्य सूचना आयोग
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					