Saturday - 31 January 2026 - 4:22 PM

सीएम योगी पर उदयवीर सिंह का हमला, बोले- सरकार अहंकार में डूबी

जुबिली न्यूज डेस्क

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है।

उदयवीर सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार बेहद अहंकारी रवैया अपना रही है और उसे लगता है कि वही सब कुछ तय करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार यह मानकर चल रही है कि कौन संत है और कौन नहीं, यह भी सत्ता ही तय करेगी

‘योगी जिसे चाहेंगे वही संत कहलाएगा’

सपा नेता ने कहा,“जो लोग पूजा-पाठ और धर्म-कर्म करते हैं, उनके लिए भी सरकार की इजाज़त जरूरी समझी जा रही है। योगी जी जिसे चाहेंगे, उसे परम संत मान लिया जाएगा और जिसे नहीं चाहेंगे, उसे मान्यता नहीं मिलेगी।”

माघ मेले को लेकर सरकार पर सवाल

उदयवीर सिंह ने आगे कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि हिंदू धर्म को मानने वाला हर व्यक्ति, जो माघ मेले में स्नान करना चाहता है, उसे सुविधा और सुरक्षा के साथ स्नान करने का अवसर दिया जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आस्था के मामलों में भी भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें-बजट 2026 का असर: 1 फरवरी से आम लोगों से जुड़े 5 बड़े नियम बदलेंगे

धर्म और सत्ता को अलग रखने की सलाह

सपा नेता ने कहा कि संत समाज और आस्था के विषयों में सत्ता का दखल अनुचित है और सरकार को चाहिए कि वह धर्म के मामलों में संवेदनशीलता और निष्पक्षता बनाए रखे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com