Friday - 26 September 2025 - 1:45 PM

यूपी में योगी सरकार का बड़ा फैसला, 4 लाख से अधिक छात्रों को होगा लाभ

जुबिली न्यूज डेस्क 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने छात्र-छात्राओं को समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए छात्रवृत्ति वितरण प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव किया है। अब तक यह छात्रवृत्ति फरवरी-मार्च में दी जाती थी, लेकिन इस बार सरकार ने इसे सितम्बर माह और नवरात्र के शुभ अवसर पर ही वितरित करने का फैसला लिया है।

26 सितम्बर को होगा वितरण

राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में 4 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

पहले मार्च में, अब सितम्बर में

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह बड़ा बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि – “पूर्व में छात्रवृत्ति फरवरी-मार्च में दी जाती थी, लेकिन अब नवरात्र के समय सितम्बर माह में इसका वितरण हो रहा है। यह छात्रों के लिए दीपावली गिफ्ट जैसा है।”

70 लाख से अधिक छात्रों तक पहुंचेगी योजना

  • वर्ष 2024 में: 59 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिली।

  • वर्ष 2025 में: यह संख्या बढ़कर 70 लाख से अधिक होने जा रही है।

सरकार लगातार इस योजना का दायरा बढ़ा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र लाभ उठा सकें।

सीएम योगी के मार्गदर्शन में बनी रणनीति

छात्रों को समय से पूर्व छात्रवृत्ति मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मार्गदर्शन लेकर पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मिलकर रणनीति बनाई।

कौन-कौन होंगे मौजूद?

इस अवसर पर:

  • अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर

  • पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप

  • समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण

  • समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीत गोंड

  • अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी
    उपस्थित रहेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com