उत्तर प्रदेश शासन ने 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में लखनऊ के एडीजी राजीव कृष्ण और आईजी असीम अरुण के नाम भी हैं। असीम अरुण का तबादला एडीजी टेक्निकल सर्विस में किया गया है। इसके अलावा इलाहाबाद जोन के एडीजी सुजीत पांडे का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी द्वारा सोमवार रात जारी बयान के अनुसार प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एस एन साबत को लखनऊ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक (अभियोजन) सुजानवीर सिंह को अब पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) की जिम्मेदारी दी गयी है।
जबकि, लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण अब अपर पुलिस महानिदेशक डा भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस असीम अरूण को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें की जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि इस पद पर तैनात आशुतोष पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन का कार्यभार दिया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 100 ध्रुव कांत ठाकुर को अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस पद पर नयी तैनाती मिली है। इसी तरह, अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण विदयालय मुरादाबाद एलवी एंटनी देव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक की जिम्मेदारी दी गयी है।
साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन हरिराम शर्मा को अपर पुलिस महानिदेशक उप्र पुलिस आवास निगम के पद पर तैनाती दी गयी है, जबकि इस पद पर तैनात पीसी मीना को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
अपर पुलिस महानिदेशक डा भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद के पद पर तैनात सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं, इस पद पर तैनात सुजीत पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध रवि जोसेफ लोक्कू को पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) बनाया गया है ।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार ने इससे पहले 10 अगस्त को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने तब 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था। इन अधिकारियों में अंकित अग्रवाल का नाम भी शामिल था। सोनभद्र के डीएम रहे अंकित अग्रवाल को विशेष सचिव नियोजन बनाया गया है। बता दें कि सोनभद्र नरसंहार मामले में अंकित अग्रवाल को डीएम पद से हटाया गया था।
इससे पहले 6 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाज कल्याण निदेशक, मुख्यमंत्री के सचिव और पीडब्ल्यूडी के विशेष सचिव सहित 30 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था। सरकार ने निदेशक (सूचना) शिशिर सिंह को विशेष सचिव और संस्कृति एवं हिंदी प्रचार निदेशक के रूप में पदोन्नत किया था।
यूपी की योगी सरकार इन दिनों अधिकारियों पर कड़ी नजर रख रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के स्टांप पंजीयन विभाग में हुए घोटाले पर कड़ा रुख अपनाते हुए मंत्री नंद गोपाल नंदी को विभाग से हटाने के बाद विभाग के तमाम उन अधिकारियों पर शिकंजा कसा जो तबादलों में हुई गड़बड़ियों में शामिल रहे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्टांप और पंजीयन विभाग में करीब 350 तबादले गलत तरीके से करने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सीएम के आदेश से समूह ख, ग और घ संवर्ग के करीब 350 तबादले रद्द कर दिए गए थे। शासन स्तर पर इन शिकायतों की पड़ताल कराई जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
