Thursday - 11 December 2025 - 10:33 AM

योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बनाई नई सेना, नाम दिया – RSS 

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने अपनी नई संगठनात्मक सेना तैयार की है, जिसका नाम है RSS – राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना। यह सेना न केवल यूपी में बल्कि अन्य राज्यों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

कैसी दिखती है राजभर की ‘राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना’?

राजभर की इस सेना में शामिल युवाओं को आधिकारिक नीली वर्दी दी गई है। वर्दी में शामिल हैं—

  • नीली यूनिफॉर्म

  • पीली बेल्ट

  • कंधे पर सितारे

  • छाती पर बैच

  • बैरेट कैप

  • हाथ में पीला डंडा

इन सभी के साथ सुहेलदेव सेना के सैनिक एक अनुशासित दस्ता की तरह नजर आते हैं।

पद और संरचना: कमांडर से लेकर इंस्पेक्टर तक

ओम प्रकाश राजभर और अरुण राजभर के अनुसार, राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना की संरचना पुलिस और प्रशासनिक ढांचे जैसी है। इसमें दिए गए प्रमुख पद हैं—

  • कमांडर

  • सीओ

  • डीएसपी

  • एसआई

  • इंस्पेक्टर

इन पदों के अनुसार वर्दी पर कंधों पर स्टार लगाए जाते हैं। इससे सेना को एक संगठित और अनुशासनबद्ध पहचान मिलती है।

पहले भी बनी थी सुहेलदेव सेना

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण राजभर ने बताया कि सुहेलदेव सेना पहले भी बनाई गई थी, लेकिन तब जवान पीला गमछा और पीली टी-शर्ट पहनते थे। इस बार आधिकारिक रूप से नई वर्दी लॉन्च की गई है, जिससे सेना की पहचान और मजबूत हुई है।

राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना की शुरुआत कहां से हुई?

यह सेना फिलहाल प्रदेश के 22 जिलों में लॉन्च की गई है। ओम प्रकाश राजभर का लक्ष्य है कि जल्द ही 1 लाख सदस्य सेना में शामिल हों।

सेना के माध्यम से युवाओं को—

  • कौशल विकास

  • अनुशासन

  • समाज सेवा

  • ग्रामीण सहयोग कार्यों

की दिशा में प्रशिक्षित किया जाएगा।

ट्रे‍निंग देंगे रिटायर्ड IAS-PCS अधिकारी और लेखपाल

राजभर ने कहा है कि सुहेलदेव सेना के सदस्यों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग दिलाने के लिए रिटायर्ड IAS-PCS अधिकारी, लेखपाल और अन्य विशेषज्ञ जोड़े जाएंगे। इससे युवाओं में व्यावहारिक प्रशासनिक समझ और नेतृत्व क्षमता विकसित होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com