जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में चार नए प्राइवेट विश्वविद्यालय खोलने की की तैयारी है। इसको लेकर रास्ता तब साफ हो गया जब शुक्रवार को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुए मंत्रिमंडल की बैठक में चार नए प्राइवेट विश्वविद्यालयों को आशय पत्र जारी करने का फैसला किया है।
मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले
- चार निजी विश्वविद्यालयों के आशय पत्र निर्गत करने को मंजूरी
- वरुण अर्जुन विश्वविद्यालय, शाहजहांपुर
- टी एस मिश्रा विश्वविद्यालय, लखनऊ
- फारुख हुसैन विश्वविद्यालय आगरा
- विवेक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय बिजनौरशामिल हैं।
इस संबंध में जारी किए गए एक बयान में कहा गया, “नए प्राइवेट विश्वविद्यालयों को आशय पत्र जारी करने का उद्देश्य शिक्षा के स्तर को सुधारना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।”
बयान के मुताबिक, आशय पत्र जारी होने के बाद दो साल के अंदर इन विश्वविद्यालयों को सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। औपचारिकताएं पूरी नहीं करने पर आशय पत्र निरस्त हो जाएगा।
अयोध्या मे नेशनल हाइवे 27 से नया घाट (पुराना पुल तक) का मार्ग (धर्म पथ), चैनल ज़ीरो से 02 तक दो किलोमीटर के मार्ग के चौड़ी करण,विस्तारीकरण कार्य की वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी/ खर्च लगभग 65 करोड़ रु होगा।
उत्तर प्रदेश-
कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्ताव बैठक में लाये गये,21 प्रस्ताव पारित-
चार निजी विश्वविद्यालयों के आशय पत्र निर्गत करने को मंजूरी –
वरुण अर्जुन विश्वविद्यालय, शाहजहांपुर
टी एस मिश्रा विश्वविद्यालय, लखनऊ
फारुख हुसैन विश्वविद्यालय आगरा
विवेक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय…— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) March 10, 2023

वही पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर चैनल जीरो से 10.775 किलोमीटर तक ,लगभग 9.025 किमी लम्बे मार्ग को फोरलेन के रूप मे विस्तारी करण,चौड़ी करण के लिए 200 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके आलावा चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर चैनल ज़ीरो से 25.393 किमी तक,कुल लम्बाई 23.943 किमी को फोरलेन मे विस्तारी करण के लिए 200 करोड़ रु. की मंजूरी मिली है।
रायबरेली मे रायबरेली – डलमऊ – फतेहपुर मार्ग ( स्टेट हाइवे 13 A ) पर 700 मीटर को फोर लेन मे परिवर्तित कर AIIMS को कनेक्ट करने के लिए प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है।
गृह विभाग : उत्तरप्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा 2A, और धारा 6A1मे आंशिक संशोधन को मंजूरी दे दी गई है।
खाद्य एवं रसद विभाग: राशन वितरण कार्यक्रम को और अत्याधुनिक करने के लिए इंटीग्रेटेड संस्थाओं के चयन करने के लिए निर्णय को मंजूरी दी है।
खेल विभाग – उत्तरप्रदेश मे नई खेल नीति- 2023* को कैबिनेट की स्वीकृति/कई राज्यों के नीतियों को अध्ययन करने के बाद नीति लाई गयी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स – 2022 को उत्तर प्रदेश में कराने का निर्णय, पूर्व मे गठित कमेटियों को एक्टिवेट करने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीण स्टेडियम,ओपन जिम निर्माण,संचालन,प्रबंधन अनुरक्षण के लिए नीति निर्माण की स्वीकृति दी है।
अयोध्या मे 5 कोसी परिक्रमा मार्ग,14 कोसी परिक्रमा मार्ग, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, पर स्थित कुंडो और जायस (अमेठी) मे बाबा गोरखनाथ की तपोस्थली के पर्यटन विकास परियोजनाओं के कार्यों के पीडब्ल्यूडी द्वारा रेट निर्धारण को मंजूरी दी है। भारत सरकार के आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) को उत्तर प्रदेश मे एडॉप्ट करने का निर्णय लिया गया।15 वर्ष पुराने वाहनों को स्क्रैप करने हेतु टैक्सेज़, पेनल्टी मे 50% छूट देकर स्क्रैप करने के प्रोत्साहन और 20 वर्ष पुराने वाहनों को 75% छूट देते हुए एकमुश्त स्क्रैप योजना को मंजूरी दी है।
औद्योगिक कलस्टर्स (इंडस्ट्रीयल कलस्टर्स) बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी* – राज्य मे बाराबंकी,रायबरेली , मऊ की दशकों से निष्प्रयोज्य जमीनो (बाराबंकी लगभग 70 एकड़, रायबरेली 59 एकड़,मऊ 84 एकड़ से ज्यादा) को औद्योगिक उपयोग मे लिए जाने की मंजूरी, उपयोग मे लेने के लिए इन जमीनों की देन दारियों को निस्तारण कार्य को मंजूरी दी है।
मऊ,रायबरेली मे MSME इंडस्ट्रीयल पार्क और बाराबंकी मे इन जमीनो को आईटी आईटीईएस पार्क के रूप मे विकसित किया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
