Friday - 31 October 2025 - 3:02 PM

सिवान में योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं पर किया हमला, NDA के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिवान में एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने माफियाओं और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

माफियाओं पर बुलडोजर का दावा

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में माफियाओं को बुलडोजर से कचूमर निकालकर जहन्नुम भेज दिया गया है। उन्होंने रघुनाथपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां एक खानदानी माफिया फिर से कब्जा करना चाहता था, लेकिन यूपी सरकार ने उसे रोक दिया।

योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में हमने बुलडोजर से रौंद-रौंदकर इन माफियाओं का कचूमर निकालकर उत्तर प्रदेश की धरती से जहन्नुम के रास्ते उनके खोल दिए हैं।”

विपक्ष और भ्रष्टाचार पर निशाना

सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद गरीबों के लिए घर नहीं बनवाते।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन विकास को बाधित करना चाहता है और गरीबों की योजनाओं पर डकैती करना चाहता है। “ये लोग गरीबों का राशन छीनेंगे, नौकरी और जमीन हड़पेंगे। विकास के नाम पर माफियाराज लाकर नग्न तांडव कराएंगे। यूपी में माफिया सपा का शागिर्द है, बिहार में राजद का,” उन्होंने कहा।

धार्मिक और सांस्कृतिक विकास पर जोर

योगी आदित्यनाथ ने तामढ़ी में सीता जी के मंदिर और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और राजद ने भगवान राम की रथ यात्रा को रोका। एनडीए की सरकार में राम और सीता की योजनाओं को पूरा किया गया है।”

उन्होंने जवाहर लाल नेहरू के उदाहरण का जिक्र करते हुए कहा कि सोमनाथ मंदिर जाने की अनुमति न मिलने पर भी राजेन्द्र बाबू इस्तीफा देकर गए थे।

शांति और कानून व्यवस्था का दावा

सीएम योगी ने यूपी में 8.5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ का दावा किया और कहा कि राम जानकी मार्ग का निर्माण और बहनों के लिए पहली किश्त जारी की गई। उन्होंने जोर देकर कहा, “एनडीए पहले करता है, फिर बोलता है। दंगा करोगे तो खानदान की संपत्ति जाएगी और भीख भी नहीं मिलेगी। माफियाओं के हमने जहन्नुम के टिकट काटे। विकसित बिहार के लिए एनडीए की सरकार चाहिए।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com